धानापुर : शहीद हीरा सिंह राजकीय महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं ने अंजनी सिंह के नेतृत्व में मौन रख डिग्री कालेज गेट से मिश्रान टोला होते हुवे शहीद स्मारक धानापुर तक पैदल मार्च किया. तत्पश्चात शहीद स्मारक पहुंच कर शहीदों को नमन किया और मौन सभा किया. जुलूस में बोलते हुए अंजनी सिंह ने कहा की बीते कई वर्षों से शहीद हीरा सिंह राजकीय महाविद्यालय धानापुर में पी जी कक्षा संचालन की मांग की जा रही है . परन्तु अभी तक महाविद्यालय में पी जी कक्षा संचालन शुरू नहीं हुआ.
शहीद हीरा सिंह राजकीय महाविद्यालय में अविलम्ब शुरू हो पी. जी. की कक्षायें
कैंडल जुलूस को संबोधित करते हुए अंजनी सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा निदेशक डिग्री सेवा अनुभाग ने इस वर्ष 26 जनवरी के अवसर पर पी जी कक्षा संचालन को लेकर कालेज को बधाई संदेश भेजा था परंतु अप्रैल माह प्रारम्भ हो गया और इस सत्र से एमए की एडमिशन प्रक्रिया प्रारंभ होने और क्लास प्रारम्भ होने की उम्मीद दूर दूर तक नजर नहीं आ रही क्योंकि पी जी कक्षा संचालन के लिये अभी तक पद सृजन नहीं हो पाया है और जब तक पद सृजन नहीं होगा तब तक क्लास चलना या एडमिशन होना असम्भव है.
अत: मैं माननीय मुख्यमंत्री, माननीय सांसद, व माननीय विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुवे पुरजोर मांग करता हूँ की इस सत्र से पी जी कक्षा संचालन हेतु तत्काल पद सृजन की प्रक्रिया सहित अन्य जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करवायें क्योंकि अगर अविलम्ब प्रक्रिया पूरी नहीं की गई तो हमारे बच्चों का एक साल और बर्बाद हो जायेगा.
कैंडल जुलूस में विवेक सिंह, गोविंद मौर्य, गोविंद राम, संजय, अभय सिंह, सचिन रस्तोगी, मनीष गुप्ता, मनीष मौर्या, धर्मदेव विजय, गणेश, संजय, जैसल, अक्षय मौर्य, शुभम सिंह, प्रतिमा गौतम, पूजा गुप्ता, सीम्मी यादव, श्वेता गौतम, प्रियंका, ममता, रूबी, अन्नू , शालू, शकुंतला, रानी, दीक्षा सहित अन्य क्षात्र छात्रा मौजूद रहे