सकलडीहा : चंदौली जनपद के वीर सपूत शहीद चन्दन राय के नाम पर जनपद में मिनी स्टेडियम बनेगा. मंगलवार को प्रशासन ने इस बाबत पलिया गाँव स्थित खेल मैदान का निरीक्षण किया. विदित हो कि चहनियाँ क्षेत्र के नदेसर गाँव निवासी शहीद चन्दन राय जम्मू में तैनात थे तथा 20 जनवरी को पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हो गये थे. तभी से उनके परिजन व क्षेत्रवासी शहीद की याद में स्मृति स्थल बनाने की मांग कर रहे थे. इस बाबत शहीद चन्दन के परिजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व चंदौली डीएम से मिलकर भी जिले में शहीद चन्दन के नाम पर स्मृति स्थल बनाने की मांग की थी. अंततः शहीद के परिजनों व क्षेत्रवासियों की मेहनत रंग लायी है.
पलिया में बनेगा शहीद चन्दन राय के नाम पर स्टेडियम
मिनी स्टेडियम बनाने के बाबत मंगलवार को पलिया गाँव के खेल मैदान पर पहुंचकर सकलडीहा तहसीलदार पी सी यादव ने निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ नायब तहसीलदार अमित त्रिपाठी व लेखपाल मोहन राम सहित अन्य तहसीलकर्मी व कुछ क्षेत्रवासी उपस्थित रहे. मिनी स्टेडियम बनाने के बाबत तहसीलकर्मियों ने खेल मैदान का सीमांकन भी किया. सीमांकन की रिपोर्ट तहसीलदार जिलाधिकारी को सौपेंगे, तत्पश्चात जिलाधिकारी कार्यालय से एक रिपोर्ट इस बाबत शासन को भेजी जायेगी.
शहीद चन्दन राय भारतीय सेना में जाने के लिए अपने दौड़ के सफ़र की शुरुआत पलिया के इसी खेल मैदान से किया था. अब उन्ही के नाम पर खेल मैदान को स्टेडियम बनाये जाने से परिजनों में प्रसन्नता दिखाई पड़ी.