चंदौली : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद होने वाले चंदौली के सपूत, शहीद अवधेश यादव के सम्मान में शासन ने उनके नाम पर सड़क बनाने के लिए 108 लाख रुपये की धनराशि निर्गत कर दी गई। विदित हो कि कुछ दिन पूर्व ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली जनपद के शहीद अवधेश यादव के नाम से एक सड़क मार्ग का नाम रखने की घोषणा की थी। उसी क्रम में आज सड़क निर्माण के लिए शासन की तरफ से 108 लाख रुपये की धनराशि निर्गत की गई है।
इस बारे मे पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर विधायिका साधना सिंह ने ट्वीट कर बताया कि , “जनपद चन्दौली के अमर शहीद अवधेश यादव के सम्मान में जिला चन्दौली के पड़ाव-भूपौली मार्ग के किमी-2 से शहीद के घर तक संपर्क मार्ग पर सी.सी. एवं इण्टरलॉकिंग टाइल्स का कार्य कराये जाने हेतु 108 लाख रुपए की धनराशि निर्गत की गई।”
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.