पड़ाव : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए चंदौली जिले के बहादुरपुर गाँव निवासी शहीद अवधेश यादव की पत्नी शिल्पी यादव को नौकरी मिल गयी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिल्पी को लखनऊ बुलाकर , शाल देकर सम्मानित करते हुए , नौकरी के लिए नियुक्ति प्रमाण पत्र भी दिया. शिल्पी जिलाधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक पद पर नौकरी करेंगी. आज शुक्रवार को शिल्पी डीएम कार्यालय पहुंचकर कनिष्ठ लिपिक पद पर ज्वाइन करेंगी.
शहीद अवधेश के बेटे की पढाई का जिम्मा उठाएगी सरकार
शहीद अवधेश की पत्नी ने बताया की बेटे के 18 वर्ष होने तक बेटे के पढाई का जिम्मा सरकार उठाएगी तथा 18 वर्ष के हो जाने के पश्चात बेटे को केंद्र सरकार में नौकरी दी जायेगी. सरकार द्वारा किये गए प्रयासों से शहीद की पत्नी व उनके परिजन संतुष्ट नजर आये. इस दौरान शहीद के पिता हरिकेश यादव, माता मालती देवी, बेटा निखिल यादव, भाई बृजेश यादव व श्वसुर जनार्दन यादव उपस्थित रहे.
Mast