CHANDAULI NEWS: अलीनगर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में सात लोग घायल हो गए। घटना के बाद चीखपुकार मची रही। एनएचआई की टीम ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। वहां से हालत गंभीर होने पर बाइक सवार एक यूवक को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि अलीनगर थाना क्षेत्र के जन्सों की मड़ई गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बाइक से टकरा गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बोलेरो सवार समेत छह लोग घायल हो गए। एनएचएआई की टीम और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां बाइक सवार की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
इस सम्बंध में राजेश कुमार ने बताया कि बोलेरो चंदौली की ओर से वाराणसी जा रही थी। ओवरटेक के प्रयास में सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक करीब 20 फीट तक उछल गई। बोलेरो भी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बोलेरो सवार लोग बिहार के निवासी थे और मरीज को लेकर ट्रॉमा सेंटर जा रहे थे। बाइक सवार कठौड़ी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।