चंदौली : कोरोना दिन पर दिन जनपद मे अपनी जड़ें मजबूत ही करता जा रहा है। जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण जनपद मे बढ़ता ही जा रहा है। आज 31 जुलाई को चंदौली जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट मे, जनपद के 31 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव पाई गई जिनमें 24 पुरुष , 6 महिला तथा एक बालिका है। सभी 31 संक्रमितों मे सिर्फ एक व्यक्ति प्रवासी है जो लुधियाना से आया हुआ है शेष सभी जनपद मे रहकर ही कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
5 पुलिस विभाग व 5 रेलवे कर्मी शामिल
आज 31 जुलाई को पाए गए 31 संक्रमितों मे 5 पुलिस विभाग से, 5 रेलवे विभाग से , 2 स्वास्थ्य कर्मी आदि शामिल हैं। इनमें चकिया के ग्रामीण क्षेत्र से 2 व नगरीय क्षेत्र से 1, बरहनी ब्लॉक के 7, सैयदराजा के 2, चहनिया के 1, चंदौली ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र से 2 व ग्रामीण क्षेत्र के 1 , सकलडीहा से 4, शहाबगंज से 1, ddu नगर से 9 व्यक्ति शामिल हैं। इनमें से 4 व्यक्ति वाराणसी जनपद से संबंधित हैं।
24 व्यक्ति हुए डिस्चार्ज
जनपद मे आज कोरोना के 24 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार से जनपद मे अभी तक कुल 856 केस पाए जा चूके हैं जिनमें से 580 व्यक्ति डिस्चार्ज किए जा चूके हैं तथा 268 व्यक्तियों का इलाज फिलहाल चल रहा है। इनके अलावा जनपद मे अभी तक कोरोना संक्रमण से 8 व्यक्तियों की मौत हो चूकी है।