सदर : मतदाता पुनरीक्षण व सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने पर सदर उपजिलाधिकारी हीरालाल ने लेखपाल अजय प्रजापति को निलम्बित कर दिया गया, वहीँ तीन बीएलओ (आंगनवाड़ी कार्यकत्री) पर करवाई करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र लिखा है. सदर तहसील उप जिलाधिकारी के सख्त रवैये से लेखपालों सहित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों में हडकंप मच गया है. विदित हो कि इन दिनों निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में मतदाताओं के सत्यापन व पुनरीक्षण का कार्यक्रम चल रहा है. जिसके तहत नए मतदाताओं का नाम जोड़ना व पुराने मतदाताओं का सत्यापन करना है.
इन तीन बीएलओ पर करवाई के लिए पत्र
एसडीएम सदर द्वारा की गयी जांच में पता चला कि सदर तहसील के बूथ संख्या 271, कुआं गाँव के बूथ पर प्रगति शुन्य है. 271 बूथ पर तैनात बीएलओ मीरा देवी द्वारा अभी तक कोई फॉर्म नहीं जमा किया गया है. वहीँ अरंगी के बूथ संख्या 272 व 273 पर तैनात आंगनवाड़ी कार्यकत्री प्रतिमा देवी व शारदा देवी का कार्य भी काफी ख़राब पाया गया. इन बूथों की मोनिटरिंग कर रहे क्षेत्रीय लेखपाल अजय प्रजापति ने भी तहसील को कोई प्रगति रिपोर्ट नहीं दी. जिस पर लेखपाल अजय के खिलाफ निलंबन की करवाई की गयी.