CHANDAULI NEWS: सकलडीहा थाना क्षेत्र के पौरा गांव में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घनी आबादी वाले सकरे रास्ते पर अवैध बालू ढुलाई में लगे बोगा ट्रैक्टर-ट्राली बच्चों को लेने जा रही स्कूल बस से टकरा गया। इस टक्कर से बस की खिड़कियों के शीशे टूट गए और लोहे की रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के बाद रास्ता जाम हो गया, जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हुई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए अवैध रूप से बालू ढुलाई करने वाले ट्रैक्टर दिन-रात इस रास्ते का उपयोग करते हैं। यह न केवल आमजन के लिए परेशानी का कारण बनता है, बल्कि बच्चों के लिए भी खतरा पैदा करता है।
गुरुवार सुबह हुए इस हादसे ने ग्रामीणों की चिंता और बढ़ा दी है। उन्होंने प्रशासन से इन ट्रैक्टरों पर रोक लगाने और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। सकलडीहा थानाध्यक्ष हरि नारायण पटेल ने कहा कि घटना की जानकारी मिली। इसकी जांच शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इन अवैध गतिविधियों पर रोक नहीं लगी, तो भविष्य में बड़े हादसे की आशंका बनी रहेगी।