चकिया : कोरोना के दौरान स्नातक व परास्नातक में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए रहत भरी खबर है. ऐसे छात्र अब घर बैठे ही अपना आवेदन कर प्रवेश पा सकते हैं. इसके लिए सावित्रीबाई फूले कॉलेज चकिया ने पहल करते हुए 27 जुलाई से अपने ऑनलाइन आवेदन का लिंक खोलने जा रहा है. जिसमें प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र – छात्राएं 27 जुलाई से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 20 अगस्त निर्धारित की गयी है.
सावित्रीबाई फूले कॉलेज चकिया में प्रवेश के लिए 100 रूपये होगा फीस
सावित्रीबाई फूले पीजी कॉलेज चकिया के प्रो मिथिलेश सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए स्नातक व परास्नातक के प्रथम वर्ष की कक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जुलाई से शुरू किये जायेगें. 27 जुलाई से छात्र-छात्राएं कॉलेज द्वारा जारी वेबसाइट लिंक http://onlinesbfgpgc.org.in/Fee_Payment.aspx पर जाकर सर्वप्रथम ऑनलाइन फॉर्म फीस पेमेंट करेंगे तत्पश्चात प्राप्त Transaction ID व मोबाइल नंबर से, इस लिंक http://onlinesbfgpgc.org.in/AdmissionLogin.aspx को ओपन कर, रजिस्ट्रेशन कर, आवेदन कर सकते हैं.
इस बारे में और जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रोफेसर डॉ मिथिलेश सिंह ने बताया कि छात्र 27 जुलाई से ही आवेदन करें व आवेदन के लिए कॉलेज प्रशासन की तरफ से 100 रूपये फीस निर्धारित की गयी है. आवेदन के इच्छुक छात्र – छात्राएं सर्वप्रथम फॉर्म फी पेमेंट कर Transaction ID प्राप्त कर लें तत्पश्चात प्राप्त Transaction ID व मोबाइल नंबर से आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करें. छात्र आवेदन फॉर्म भरने के बाद फॉर्म का प्रिंट अपने पास ही रख लें. प्रवेश तिथि व मेरिट ऑनलाइन वेबसाइट पर ही उपलब्ध कराई जायेगी. इसके अलावा प्रो सिंह ने कहा कि कॉलेज में संचालित इग्नू पाठ्यक्रम के स्नातक व परास्नातक में प्रवेश लेने की तिथि भी बढ़ा कर 31 जुलाई कर दी गयी है.
चन्दौली की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.