सदर : “भाजपा सरकार में पिछड़ों व अति पिछड़ों का सबसे अधिक शोषण हो रहा है. भाजपा सरकार पिछड़ों के साथ धोखा करती आई है व वर्तमान में भी इस सरकार द्वारा पिछड़ों के साथ धोखा किया जा रहा है. केंद्र व प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार आरक्षण समाप्त करना चाहती है और वो पिछड़ों को उनके अधिकार से वंचित करना चाहती है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जनसँख्या के आधार पर आरक्षण की मांग करते हैं लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार आरक्षण को पूरी तरह से समाप्त कर देना चाहती है.” उक्त बातें समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष दयाराम प्रजापति ने जिला मुख्यालय पर , सपा पिछड़ा वर्ग सम्मलेन चंदौली में कही.
विकास के बजाय जातिवाद की राजनीति कर रही भाजपा
सपा पिछड़ा वर्ग सम्मलेन चंदौली में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दयाराम प्रजापति ने अपने संबोधन में आगे कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार विकास के बजाय जातिवाद की राजनीति कर रही है. पिछड़ों को भाजपा आपस में लड़ा कर सत्ता पाना चाहती है मगर अब ऐसा संभव नही हो सकेगा, पिछड़े अब की बार भाजपा के झांसे में नहीं आने वाले हैं. प्रदेश में जिसकी जितनी आबादी है उसको उतनी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए. श्री प्रजापति ने कहा कि अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आती है तो देश में तानाशाही की स्थापना हो जाएगी. अपने पुरे संबोधन के दौरान श्री प्रजापति ने भाजपा पर जमकर हमलावर दिखे.
पेट्रोल उत्पाद के बढ़ते दामों पर साधा निशाना
पिछड़ा वर्ग सम्मलेन में सभी सपा नेता एक सूर में भाजपा सरकार पर हमलावर दिखे. चंदौली के पूर्व सपा सांसद रामकिशुन यादव ने सरकार को बढ़ते पेट्रोल उत्पाद के दामों व प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर मोदी और योगी सरकार पर निशाना साधा. इसके साथ ही साथ सपा नेताओं ने योगी सरकार पर शिक्षक भर्ती में बड़े घोटाला करने का आरोप लगाया तथा कहा कि मौजूदा योगी मोदी सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के मामले में पूरी तरह असफल रही है. मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है.
सपा पिछड़ा वर्ग सम्मलेन चंदौली के कार्यक्रम में sc-st आयोग के पूर्व चेयरमैन रामदुलार राजभर, प्रदेश सचिव जवाहर लाल मौर्य, पूर्व मंत्री राजनारायण बिन्द, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव, पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, पूर्व विधायक बब्बन सिंह चौहान, पूर्व विधायक पूनम सोनकर, जिला महासचिव नफीस अहमद, जमुना विश्वकर्मा, राम सिंह चौहान, कुंवर प्रमोद सिंह मौर्य, गुलाबचंद गोंड़, राम लौटन निषाद आदि सपा के नेतागण व हजारों सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सपा पिछड़ा वर्ग सम्मलेन चंदौली कार्यक्रम का संचालन सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर व अध्यक्षता हाजी मोहम्मद जोखू सिद्धिकी ने किया.