सैयदराजा : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह, आज सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में मृतक निशा यादव के परिजनों से मिलकर उनका हाल जानेंगे। विदित हो कि मनराजपुर में कन्हैया यादव के घर पुलिस ने दबिश दी थी जिसके उपरांत कन्हैया यादव की बड़ी बेटी निशा यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। घटना को लेकर विपक्ष के नेताओं का कन्हैया यादव के घर आने का क्रम लगा हुआ है, इसी क्रम में आज संजय सिंह व आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर रावण परिजनों से मुलाकात का उनका हाल जानेंगे।
7 मई को आप करेगी प्रदेशव्यापी प्रदर्शन : संजय सिंह
अपने चंदौली आगमन के पूर्व संध्या पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि, “ललितपुर और चंदौली कांड के विरोध में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश , 7 मई को पूरे प्रदेश के सभी ज़िला मुख्यालयों पर विरोध/प्रदर्शन करेगी। दोनो मामलों में पुलिस दोषी है इसलिये उच्च न्यायालय की निगरानी में CBI जाँच कराई जाय।” संजय सिंह व चंद्रशेखर के एक ही दिन आने को लेकर जिला प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है।