चंदौली : आम जनता की समस्याओं को सुनने के लिए आयोजित किए जाने वाले समाधान दिवस का रोस्टर आज जारी किया गया। इस रोस्टर के तहत यह बताया गया है कि अगले 6 माह तक जिले के डीएम , मुख्य विकास अधिकारी , एसपी सहित कई अधिकारी कब और किस तिथि को आपके तहसील में समस्या सुनने के लिए आएंगे। विदित हो कि समाधान दिवस का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक किया जाता है । यदि निर्धारित दिवस पर अवकाश हो तो यह आयोजन अगले कार्यदिवस पर किया जाएगा।
यह होगा सम्पूर्ण समाधान दिवस का 6 माह का रोस्टर
यहाँ आप सभी को बताते चलें की जिन सम्पूर्ण समाधान दिवस कि अध्यक्षता डीएम करेंगे उनमें एसपी एवं सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, सीओ , थानाध्यक्ष एवं संबंधित तहसील के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। इस रोस्टर के मुताबिक पहला सम्पूर्ण समाधान दिवस 2 जुलाई को आयोजित किया जाएगा । शासन के निर्देशानुसार अगले 6 माह तक के लिए, सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन का रोस्टर निम्नलिखित है ।