सकलडीहा : चंदौली पुलिस के सकलडीहा थाना की प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह के व्यक्तिगत facebook अकाउंट को हैक कर विवादित पोस्ट की गई और देखते ही देखते पोस्ट वायरल होने लगी। इसके बाद कुछ जनपदवासियों व पत्रकारों ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से चंदौली पुलिस व यूपी पुलिस से की। जिस पर चंदौली पुलिस द्वारा जवाब मांगने पर सकलडीहा कोतवाल वंदना सिंह ने बताया कि इस तरह के किसी पोस्ट की उन्हें जानकारी नहीं थी ।
सकलडीहा थाना कोतवाल वंदना सिंह का अकाउंट हैक
सकलडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह के अनुसार, “हमें भी इस सम्बन्ध में जानकारी नही थी। जब कुछ Facebook मित्रों द्वारा इस तरह के पोस्ट से सम्बन्धित बातें बताई गयी तो मेरे द्वारा अपना Facebook Account देखने पर बातें सत्य पायी गयी। मेरे द्वारा ऐसा कोई पोस्ट नही किया गया था, जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मेरा Facebook Account हैक हो गया है।”
“इस सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु क्षेत्राधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है। तथा इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही हेतु क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा साइबर सेल चन्दौली को निर्देशित किया गया, साइबर सेल साथियों का धन्यवाद जिनके मेहनत व प्रयास से मेरी आई डी पुनः सामान्य रूप से संचालित हो सकी। मेरे Facebook Account के हैक होने के उपरान्त पोस्ट अथवा शेयर किये गये तथ्य से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं क्षमा चाहती हूं।”