सकलडीहा : जनपद के गांवों में आए दिन तालाब पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण की शिकायत प्रशासन को मिलती रहती है। कई गांवों मे तालाब को पाटकर समतल भूमि बना दी गई है, अब इसको लेकर कोर्ट के निर्देश पर सकलडीहा तहसील प्रशासन सख्त हो गया है। कोर्ट के कड़े निर्देश के बाद ऐसा करने वालों पर कारवाई की तलवार लटकना तय माना जा रहा है। तालाब अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं की अतिक्रमित तालाबों को उनके मूल स्वरूप में लाया जाए।
सकलडीहा तहसील क्षेत्र के 23 तालाब हुए चिन्हित
सकलडीहा तहसील क्षेत्र में वर्ष 1952 के 1359 फ़सली के तहत, क्षेत्र में कुल 418 तालाब राजस्व अभिलेख में दर्ज हैं, जिनमें से 23 तालाबों को समतलीय भूमि में परिवर्तित कर दिया गया है। इन 23 तालाबों पर हुए अतिक्रमण को जल्द ही खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके अलावा शेष तालाबों की जानकारी इकट्ठी करने के लिए सभी कानूनगो व लेखपालों को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। इस बारे में सकलडीहा तहसीलदार वंदना मिश्रा ने बताया कि शीघ्र ही अभियान चलाकर अतिक्रमित किए गए तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कर, उनके मूल स्वरूप में लाया जाएगा।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.