Saturday, October 26, 2024
HomeChandauli Newsसकलडीहा के 51 तालाबों को किया जाएगा नीलाम, जानिए कैसे करें आवेदन...

सकलडीहा के 51 तालाबों को किया जाएगा नीलाम, जानिए कैसे करें आवेदन ?

Chandauli news : चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील के लगभग 4 दर्जन गांवों के 51 तालाबों के नीलामी की प्रक्रिया 12 नवंबर को तहसील सभागार मे सुबह 10 बजे से आयोजित की जाएगी । इस प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक व्यक्तियों को अपने आय, जाति , निवास आदि प्रमाण पत्रों व जमानत राशि के साथ नीलामी शिविर में हिस्सा ले सकते हैं।

सकलडीहा तहसील में क्या है प्रक्रिया ?

नीलामी शिविर के बारे में और जानकारी देते हुए सकलडीहा तहसील के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बताया की 12 नवंबर को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक नीलामी प्रक्रिया चलेगी । जिन तालाबों का क्षेत्रफल 2 हेक्टेयर से अधिक है ऐसे तालाबों को मछुआ समुदाय के व्यक्तियों के पंजीकृत व मान्यता प्राप्त सहकारी समितियों को की जाएगी । वहीं इससे कम क्षेत्रफल के तालाब को उसी गांव के अनुसूचित जाति/जनजाति को दिया जाएगा ।

उप जिलाधिकारी ने और अधिक जानकारी देते हुए बताया की तालाबों का आवंटन 10 वर्ष के लिए होगा । नीलामी में शामिल व्यक्ति को एक चौथाई राशि उसी दिन जमा करनी होगी तथा शेष बची हुई 75 प्रतिशत धनराशि 15 दिन के भीतर जमा करना होगा । नीलामी मे भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी सकलडीहा स्थित तहसील कार्यालय जाकर ले सकता है ।

हमारे खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल से जुड़ें – https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News