सकलडीहा : सकलडीहा एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने कार्य मे लापरवाही बरतने के आरोप में लेखपाल बलवंत सिंह को निलंबित कर दिया है। लेखपाल बलवंत सिंह, बेवदा गांव के लेखपाल थे तथा इसके अलावा इनके पास मेढ़ान गांव का भी अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे। निलंबित अवधि में बलवंत सिंह का संबंध रजिस्टार कानूनगो कार्यालय से कर दिया गया है तथा इसके साथ ही लेखपाल के विरुद्ध की गई इस विभागीय कार्यवाही में सकलडीहा तहसीलदार को जांच अधिकारी बनाया गया है।
यह आरोप लगे हैं लेखपाल बलवंत सिंह पर
लेखपाल बलवंत सिंह पर विभाग द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं उनमें उच्च न्यायालय इलाहाबाद के प्रकरण के निस्तारण में कोई रुचि ना लेना, अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीन रहना, उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करना, अपने लेखपाल क्षेत्र में निवास न करना एवम बिना अवकाश स्वीकृत कराए व बिना अनुमति प्राप्त किए तहसील मुख्यालय छोड़ना शामिल हैं। एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा के इस सख्त कार्यवाही से लेखपालों में हड़कंप मच गया है।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।