CHANDAULI NEWS : सकलडीहा पीजी कालेज के प्रोफेसर पर बीए की छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है। इसकी जानकारी होने पर छात्रों के एक गुट ने प्रोफेसर की जमकर पिटाई की। वहीं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए सकलडीहा थाने में शिकायत की गई है।
युवती ने पुलिस को दी गई प्रार्थना पत्र में बताया कि वह बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा है। वह असाइनमेंट जमा करने के लिए कालेज गई थी। उसी दौरान संस्कृत विभाग के प्रोफेसर ने उसके साथ छेड़खानी की। किसी को न बताने के लिए पैसे का लालच दिया। युवती का आरोप है कि उसने डायल 112 पर फोन कर शिकायत की। पुलिस पहुंची तो कालेज प्रशासन ने गेट बंद कर दिया।
घटना को लेकर प्राचार्य के यहां भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उधर लड़की के साथ छेड़खानी की जानकारी के बाद छात्रों के एक गुट ने प्रोफेसर की पिटाई कर दी। इस दौरान कालेज के कर्मचारी और शिक्षक मूकदर्शक बने रहे। कालेज के दो शिक्षकों ने मोर्चा संभाला और कर्मचारी भी साथ आए, तब किसी तरह छात्र वहां से भागे और प्रोफेसर को उनके चुंगल से बचाकर टीचर रूम में ले जाया गया। घटना को लेकर चर्चाएं हो रही हैं।
घटना को लेकर एक दूसरा पहलु भी सामने आ रहा है। प्रोफेसर ने पिछले दिनों परीक्षा के दौरान चार छात्रों के खिलाफ नकल और परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने की शिकायत पुलिस से की थी। ऐसे में ऐसा भी माना जा रहा कि कहीं प्रोफेसर के खिलाफ कोई साजिश तो नहीं रची जा रही है। सकलडीहा कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर के आधार पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।