सकलडीहा : सकलडीहा पीजी कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन पर पूर्ण रूप से पाबन्दी लगा दी है. कॉलेज प्रशासन ने धरना प्रदर्शन करने वालों पर बेहद सख्त होते हुए कहा है कि अब जो भी छात्र कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए पकड़ा जाता है उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी. धरना प्रदर्शन पर रोक लगाने के पीछे कॉलेज प्राचार्य का कहना है कि 20 फ़रवरी से वार्षिक परीक्षायें शुरू होने जा रही हैं इसको देखते हुए कॉलेज में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन पर पूर्ण रूप से पाबन्दी है.
छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर छात्र कर रहे थे धरना प्रदर्शन
सकलडीहा पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर कॉलेज के छात्र पिछले 2-3 माह से आये दिन कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इसके पीछे छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन छात्र संघ चुनाव का नामांकन कराने के बावजूद चुनाव को लेकर चुप्पी साधे हुए है. पिछले दिनों छात्रों ने चुनाव की तिथि 16 फ़रवरी तक घोषित न करने की स्थिति में धरना प्रदर्शन और उग्र करने की चेतावनी दी थी. जिस पर कॉलेज प्रशासन ने शनिवार को पूर्ण रूप से पाबन्दी लगा दी वहीँ अगली सुचना तक, परीक्षा की तैयरियों को देखते हुए कॉलेज बंद रहेगा.