मुगलसराय : मुगलसराय शहर के सबसे भीड़ – भाड़ जगहों में से एक परमार कटरा के पास रविवार को एक क्रूजर ने एक रिक्शा में धक्का मार दिया, जिस से मौके पर एक महिला सहित उसके 3 बच्चे घायल हो गए. क्रूजर इस कदर अनियंत्रित था की उसने वहां खड़े एक रिक्शे सहित एक ऑटो व चूड़ी के ठेले को टक्कर मार दी. मौके पर अफरा – तफरी मच गयी व मौके का फायदा उठाकर वाहन चालक भागने में सफल रहा. इसी दौरान वहां से गुजर रहे सकलडीहा सीओ त्रिपुरारी पाण्डेय ने भीड़ – भाड़ देखकर अपने वाहन से नीचे उतर गये.
सीओ त्रिपुरारी पाण्डेय ने अपने वाहन से अस्पताल भेजवाया
सकलडीहा सीओ त्रिपुरारी पाण्डेय ने तत्काल घायलों की मदद को स्वयं आगे आये. उन्होंने हादसे में घायल सकुराबाद निवासी अशफाक अहमद की 40 वर्षीय पत्नी शबनम व शबनम की बेटी सोनम (18 वर्ष), सोनी (16 वर्ष) व पुत्र अरशद (12 वर्ष) को तत्काल अपने वाहन से पीपी सेन्टर पहुंचाया. सीओ ने घायल किशोर अरशद को खुद अपने गोंद में लेकर , अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजवाया. जहाँ सोनम व अरशद की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
हालाँकि एक तरफ जहाँ मौके पर मौजूद लोग सकलडीहा सीओ के इस कृत्य की तारीफ़ करते नजर आये वहीँ दूसरी तरफ वही लोग मुगलसराय कोतवाली पुलिस के देरी से पहुँचने पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस को कोसते नजर आये. परमार कटरे से मुगलसराय कोतवाली की दूरी मात्र 500 मीटर होने के बावजूद कोतवाली पुलिस को दुर्घटना स्थल पर पहुँचने में आधा घंटा लग गया.