सकलडीहा: आज चंदौली पुलिस का एक बेहद ही मानवीय चेहरा नजर आया जब सकलडीहा सीओ त्रिपुरारी पाण्डेय ने सड़क पर तड़पते एक घायल इन्सान के लिए वो सब कुछ किया जो वहां सीमित संसाधनों के बीच संभव था. प्राप्त जानकारी के अनुसार , अलीनगर थाना क्षेत्र के संघती गाव के समीप ट्रैक्टर के धक्के से विनय कुमार निषाद पुत्र रामसूरत निषाद निवासी सैदपुर गाजीपुर गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर भारी भीड़ इकठ्ठा हो गयी और इस दौरान घायल सड़क पर गिर कर तड़प रहा था. इसी बीच उधर से गुजर रहे सकलडीहा सी0ओ0 त्रिपुरारी पांडेय ने भीड़ देखकर अपनी गाड़ी रोकी और घायल के मदद के लिए दौड़ पड़े.
सकलडीहा सीओ ने खुद दिया घायल को फर्स्ट ऐड
ट्रेक्टर व बाइक की टक्कर के बाद बाइक सवार विनय घायल होकर सड़क पर तड़पने लगा. इसी दौरान उधर से गुजर रहे सकलडीहा सीओ त्रिपुरारी पाण्डेय ने तुरंत अपनी गाडी रुकवा कर घायल के पास गये. तत्पश्चात जब उन्होंने देखा कि घायल के घाव से अधिक रक्तस्राव हो रहा है तब उन्होंने दुर्घटना स्थल पर ही घायल को फर्स्ट ऐड दिया ताकि घायल विनय के रक्त श्राव को रोका जा सके. दुर्घटना स्थल पर सीमित संसाधनों के बीच सीओ ने गमछे से घाव को बाँध कर रक्त का बहना बंद किया. तत्पश्चात स्थानीय जनता के सहयोग से अपनी गाड़ी में लादकर जिला अस्पताल पहुँचाया.
रिपोर्ट : दिलीप कुमार मौर्य