सकलडीहा : जिले के प्रभारी मंत्री जय प्रकाश निषाद शुक्रवार को सकलडीहा में RSS के पुराने कार्यकर्ता व जनसंघी नेता स्व. दुर्गा प्रसाद वर्मा के आवास पर आये हुए थे. प्रभारी मंत्री मुख्यालय से होकर गोरखपुर जाते समय सकलडीहा में संघी नेता स्व. दुर्गा प्रसाद के परिजनों से मिले. इस दौरान सकलडीहा कस्बावासियों व व्यापारियों से भी रूबरू हुए. कस्बावासियों ने प्रभारी मंत्री को नो एंट्री का पूर्ण रूप से पालन व सकलडीहा को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग सहित कस्बे की अन्य समस्याओं से मंत्री को रूबरू कराया.
प्रभारी मंत्री ने दिया आश्वासन
प्रभारी मंत्री जयप्रकाश निषाद ने सकलडीहा कस्बे को शीघ्र नगर पंचायत का दर्जा दिलाये जाने की बात कस्बावासियों से कही. इसके अलावा कस्बे वासियों को उन्होंने शीघ्र ही नो एंट्री के सही अनुपालन किये जाने का भरोसा भी दिलाया. व्यापारियों ने मंत्री के आगे अपने अनावश्यक उत्पीड़न न किये जाने की बात भी कही. इस दौरान मंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार के 4 पुरे होने पर केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई. मंत्री ने मोदी सरकार के 48 महीने के कार्यों को 48 साल के बराबर बताया.
इस दौरान भाजपा नेता सुर्यमुनी तिवारी, प्रधान अमित सिंह, गोपाल जायसवाल, कैलाश चौरसिया, अतुल जायसवाल, जियुत गुप्ता, अजय गुप्ता सहित काफी संख्या में कस्बेवासी उपस्थित रहे.