सकलडीहा : सकलडीहा ब्लॉक के पीथापुर गांव के सचिव विनोद कुमार सेठ को घुस लेना काफी महंगा पड़ गया। बुधवार को एंटी करप्शन की टीम ने ग्राम पंचायत अधिकारी विनोद कुमार सेठ को पांच हजार का घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया तत्पश्चात सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे पुलिस की हिरासत में सौंप दिया। एंटी करप्शन टीम के इस एक्शन के बाद जनपद के अन्य भ्रष्ट अधिकारियों में खलबली मैच गई है।
क्या था मामला ?
दरअसल सकलडीहा ब्लॉक के पीथापुर गांव के पूर्व प्रधान के पति संजय सिंह, एक हैन्डपम्प लगवाने के लिए कई दिनों से सचिव के यहाँ गुहार लगा रहे थे। आरोप है कि इस दौरान पीथापुर गांव के सचिव विनोद कुमार सेठ ने संजय कुमार सिंह से 5000 रुपये घूस की मांग की , जिस पर संजय ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से की। जिसके उपरांत एक योजना के अनुसार, बुधवार दोपहर संजय सिंह घूस का 5000 हजार रुपये सचिव को देने कार्यालय पहुंचे जहां पर रुपये लें – दें के दौरान ही एंटी करप्शन टीम ने सचिव को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
एंटी करप्शन टीम के प्रभारी संतोष दीक्षित ने बताया कि शिकायतकर्ता की तहरीर पर सचिव को 5 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है। इस दौरान निरीक्षक उपेन्द्र सिंह यादव, नरेंद्र सिंह, प्रधान विजय नारायण, सुनील यादव, अश्विनी पांडे, पुनीत सिंह उपस्थित थे ।
सम्मानित पाठकों, अपने चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप CHANDAULI TIMES के आधिकारिक फेसबुक पेज HTTPS://WWW.FACEBOOK.COM/CHANDAULITIME को लाइक करें, ट्विटर पर HTTPS://TWITTER.COM/CHANDAULITIMES फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल HTTPS://WWW.YOUTUBE.COM/CHANNEL/UC1FKA15W65RQDF7HV2O_ERA को सब्सक्राइब करें।