chandauli news : सकलडीहा बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव गुरुवार की देर शाम को काफी गहमा – गहमी के बीच सम्पन्न हुआ । इस चुनाव में अंगद सिंह कुशवाहा ने अध्यक्ष पद की कुर्सी पर अपना कब्जा जमाया । कड़े मुकाबले में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कुबेर सिंह को 17 मतों से हरा दिया। अध्यक्ष पद के अलावा महामंत्री सहित अन्य पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए ।
सकलडीहा बार एसोसिएशन
चुनाव में कुल 356 अधिवक्ताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया जिसमें विजयी प्रत्याशी अंगद सिंह कुशवाहा को 186 मत प्राप्त हुए वहीं कुबेर सिंह को 169 मतों से संतोष करना पड़ा। जबकि 5 मतों को निरस्त कर दिया गया क्योंकि उन मतों पर दोनों प्रत्याशियों को वोट डाला गया था। इनके अलावा महामंत्री पद पर उमाशंकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेश्वर सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विनय कुमार त्रिपाठी निर्विरोध निर्वाचित किए गए।
सकलडीहा बार एसोसिएशन का यह चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी बुद्धिराम, सहायक चुनाव अधिकारी राजकुमार सिंह, जनार्दन मिश्र, सुरेश सिंह यादव व दीनानाथ कुशवाहा की देख रेख में सम्पन्न हुआ। यहाँ पर आप सभी को बताते चलें की सकलडीहा बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंगद सिंह कुशवाहा सकलडीहा तहसील के धानापुर के रहने वाले हैं ।
हमारे खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल से जुड़ें – https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A
Congratulations 👏 sir aapko