सकलडीहा : सकलडीहा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमाकांत पाण्डेय के एकलौते पुत्र अतुल पाण्डेय (24 वर्ष) की गुरुवार को देर रात लखनऊ स्थित पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गयी. अतुल पाण्डेय पिछले कुछ दिनों से डेंगू से पीड़ित थे. पांच दिनों पूर्व हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उन्हें लखनऊ स्थित पीजीआई में भर्ती कराया था जहाँ पिछले पांच दिनों से इलाज चल रहा था लेकिन इलाज के दौरान ही अतुल पाण्डेय की मौत हो गयी. बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के एकलौते पुत्र की असमय मृत्यु से जनपद भर के अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी.
बीटीसी के छात्र थे अतुल पाण्डेय
पदुमनाथपुर गाँव के वरिष्ठ अधिवक्ता रमाकांत पाण्डेय के एकलौते पुत्र अतुल पाण्डेय ने अभी पिछले दिनों ही बीटीसी अंतिम वर्ष की परीक्षा दी थी और वह बीमारी से पूर्व टेट परीक्षा की तैयारियों में जी जान से लगे हुए थे. परिजनों के अनुसार, पिछले 18 अक्टूबर को अतुल को तेज बुखार के साथ डेंगू की शुरुआत हुई थी जिस पर अतुल को वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहाँ से हालत गंभीर होने पर पांच दिन पूर्व ही लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया था. एकलौते पुत्र की मृत्यु से माँ – पिता तथा एकलौते भाई के मृत्यु से बहनें का भी रो रो कर बुरा हाल रहा.
परिजनों ने अतुल का अंतिम संस्कार वाराणसी में किया. इस मौके पर भाजपा नेता सुर्यमुनी तिवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मुन्ना, सकलडीहा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीनानाथ कुशवाहा, जगदीश सिंह, विजय सिंह, सुभाष सिंह आदि जनसमूह उपस्थित रहा.