चंदौली : तहसील सकलडीहा के संयुक्त बार एसोसिएशन की बैठक शनिवार को अधिवक्ता भवन में हुई। बैठक में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य संबंधी समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने एसडीएम प्रदीप कुमार से समस्याओं के निस्तारण तक हड़ताल करने की बात कही।
न्यायिक कार्य को वैधानिक ढंग से करने की मांग
अधिवकताओं ने कहा कि धारा 151 सीआरपीसी के तहत चालक या निरुद्ध समस्या का समाधान 4 बजे से पहले हो जाना चाहिए। साथ ही दफा 34 में नामांकरण की कार्यवाही निर्माण समय अवधि ( विक्रय पत्र ) के तिथि से 35 दिन के भीतर सम्पन्न किया जाय। इस दौरान बार अध्यक्ष अशोक यादव, महामंत्री श्याम जी प्रसाद, शिवशंकर सिंह, मनोज पाण्डेय व अन्य लोग मौजूद रहे।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.