सैयदराजा : कोविड – 19 के कारण उपजे वैश्विक महामारी के दौरान पुलिस की जिम्मेदारियां कहीं ज्यादा बढ़ गयी हैं. इस महामारी के दौरान जहाँ एक ओर लॉक डाउन को सफल बनाने में दिन – रात पेट्रोलिंग कर रही हैं वहीँ दूसरी ओर पुलिस यह भी सुनिश्चित कर रही है कि हमारे थाना क्षेत्र में कोई जरूरतमंद को कोई दिक्कत न हो और कोई भूखा न रह जाए. इस त्रासदी के दौरान पुलिस पूरी तरह से आम जनता की रक्षक बन कर उभरी है, पुलिस सिर्फ अपनी ड्यूटी ही नहीं निभा रही बल्कि आर्थिक मदद भी कर रही है.
सैयदराजा पुलिस ने दिए 1 लाख 100 रूपये
इस त्रासदी के दौरान सैयदराजा पुलिस के सभी कर्मचारियों ने अपने वेतन से जिला राहत कोष में 1 लाख 100 रूपये जमा किये हैं. सैयदराजा थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय, थाने के समस्त सब इंस्पेक्टर व सिपाहियों ने मिलकर यह राशि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के यहाँ भेजी. सैयदराजा पुलिस के इस कार्य की सभी खुले कंठ से सराहना कर रहे हैं.