चंदौली : पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने – सामने हैं । सुरक्षा में हुई चूक को लेकर बीजेपी, गृह मंत्रालय व कांग्रेस के अपने – अपने दावे हैं वहीं इसको लेकर कांग्रेस व बीजेपी के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर बयानबाजी शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में सैयदराजा विधानसभा के बीजेपी विधायक सुशील सिंह इस घटनाक्रम से इतने खिन्न नजर आए कि उन्होंने इसे पंजाब सरकार का षड्यन्त्र करार दिया है तथा इसके सजा के तौर पर पंजाब सीएम चन्नी व सिद्धू को जेल में डालने की बात कही।
क्या कहा सुशील सिंह ने.. ?
सुशील सिंह ने पंजाब में घटित हुए इस प्रकरण के बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि ” क्या ये मात्र एक संजोग था protocol के तहत PM के साथ चीफ़ सेक्रेटरी DGP ओर CM रहते है ये तीनों ही अनुपस्थित थे, षड्यंत्र बहुत गहरा है, इसकी एक मात्र सजा है, चन्नी और सिद्धू को जेल में डालो और पंजाब सरकार को फ़ौरन बर्खास्त करो। “
इस प्रकरण में आप क्या सोचते हैं, नीचे कमेन्ट कर के अपनी राय बताएं ..
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।