सैयदराजा : सैयदराजा में एक आशा कर्मी के कोरोना संक्रमित पाए जाने से जिला प्रशासन ने उस इलाके को हॉटस्पॉट में परिवर्तित कर लगभग 200 मीटर के दायरे में मुख्य मार्ग को ब्लाक कर दिया गया है. प्रशासन ने मुख्य मार्ग पर बांस व बल्ली लगाकर बैरीकेडिंग कर दिया है. इस दौरान यदि आप सैयदराजा से गुजर रहे हैं तो सैयदराजा के इस मुख्य मार्ग से ना जाएँ नहीं तो आपको निश्चित ही यू टर्न लेना पड़ जाएगा.
सैयदराजा का यह एरिया हुआ सील
आशा स्वास्थ्यकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद, जिला प्रशासन ने जेठमलपुर मोड़ से लेकर भीम बाबा मंदिर तक का मुख्य मार्ग बैरीकेडिंग लगाकर ब्लाक कर दिया है. 21 दिनों के लिए अब इस क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान हाईवे की तरफ से सैयदराजा में आगमन के लिए भतीजा मोड़ , जमनिया मोड़ व बगहीं मोड़ का मार्ग मुख्य रूप से शुरू रहेगा.
चन्दौली की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.