चंदौली : चंदौली जनपद की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने के आसार तेज हो गए हैं। सैयदराजा के पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने ‘याददाश्त के लिए यज्ञ’ का आयोजन कर इसकी शुरुआत कर दी है। आइए जानते हैं की पूर्व विधायक, ‘याददाश्त के लिए यज्ञ’ का आयोजन क्यूँ व किसके लिए कर रहे हैं और क्या है पूरा मामला ..
यह भी पढ़ें : नेशनल इन्टर कॉलेज सैयदराजा मे प्रवेश के नाम पर हो रहे अवैध वसूली का खुलासा
यह भी पढ़ें : …तो क्षेत्र में बनेगा स्थायी सेना भर्ती केंद्र
क्या कहा मनोज सिंह डब्लू ने
मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि , “वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान चंदौली के लोगों को दर दर भटकना पड़ रहा है, मेरे लाख प्रयास के बावजूद चंदौली में मेडिकल कॉलेज नहीं बन सका, अगर बन जाता तो चंदौली के लोगों को इतना मुश्किल नहीं सहन करना पड़ता। विगत डेढ़ साल पहले चंदौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने NH-2 पर मुगलसराय के पास महेवा में ट्रामा केयर सेंटर का शिलान्यास तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा संग किया। उस वक़्त सियासी जुमलों की बारिश खूब हुई मगर आज तक शिलान्यास के पत्थर के अलावा ट्रामा केयर सेंटर जनपद वासियों के लिए मृगमरीचिका समान है। आखिर हो भी क्यों नहीं जब मा. सांसद जी ही सात महीने से जिले में नहीं आये।”
यह भी पढ़ें : प्रदेश सरकार मेडिकल कालेज न बनवाकर पूरे जिले की जनता से कर रही धोखा : मनोज सिंह डब्लू
यह भी पढ़ें : पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू ने गौ वंश पर यह प्रण लेकर राजनीति को दी एक नई हवा
महेवा में होगा ‘यज्ञ’ का आयोजन
पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने आगे कहा कि, “चन्दौली सांसद व केंद्रीय मंत्री मा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय को जनपद वासियों की तरफ से कोरोना महामारी के दौरान बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था व लोगों की परेशानी की याद दिलाने के लिए दिनांक – 24 अगस्त 2020 को दिन- सोमवार, समय- 01 बजे दिन स्थान- NH-2 महेवा, मुग़लसराय, चन्दौली में … याददाश्त के लिए यज्ञ… का आयोजन किया जाएगा । “
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.