सैयदराजा : सैयदराजा पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी मिली जब सैयदराजा पुलिस ने नौबतपुर के पास से ३ अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस को गिरफ्तार किये गए चोरों के पास से 7 मोटरसाइकिल सहित एक ट्रैक्टर मय ट्राली बरामद हुई. सैयदराजा पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी तीनों वाहन चोर सैयदराजा थाना अंतर्गत क्षेत्र के ही निवासी हैं. इनसे बरामद चोरी की गाड़ियों में अधिकांश गाड़ियां जनपद से ही चोरी की गयी हैं.
बालिका इंटर कॉलेज नौबतपुर के पास से हुई गिरफ्तारी
सैयदराजा पुलिस को अपने सूत्रों से सुचना मिली कि नौबतपुर के पास वाहन चोरों का एक अंतर्राज्यीय गिरोह मौजूद है और चोरी के वाहन बेचने के फ़िराक में बिहार जाने वाले हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत व स्वाट टीम प्रभारी अभय कुमार सिंह अपने हमराहियों संग मौके पर पहुँच कर नौबतपुर बालिका इंटर कॉलेज नौबतपुर के पास से तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
इनकी हुई गिरफ्तारी
सैयदराजा पुलिस द्वारा जिन तीन वाहन चोरों की गिरफ्तारी की गयी है उनमें सोनू कुमार पुत्र चंद्र शेखर , ग्राम तेजोपुर टड़िया , ऋषिकेश मौर्य पुत्र पेहटूल मौर्य ग्राम परेवा व राहुल यादव पुत्र रामसेवक यादव ग्राम खेदाई नारायनपुर ,( सभी थाना सैयदराजा के अंतर्गत ) शामिल हैं. सैयदराजा पुलिस द्वारा पूछ – ताछ के दौरान सभी अभियुक्तों ने वाहन चोरी व बेचने की बात स्वीकार की.
सैयदराजा से चोरी की गयी थी ट्रैक्टर
चोरों द्वारा चोरी की गयी एक ट्रैक्टर व एक मोटरसाइकिल सैयदराजा थाना क्षेत्र की ही है. पुलिस ने बताया कि इनका मुकदमा थाने के अभिलेख में दर्ज है वहीँ एक मोटरसाइकिल चोरों ने चंदौली सदर से चुराने की बात बताई तथा एक अन्य मोटरसाइकिल DDU नगर से चोरी करने की बात बताई इसके अलावा क्रमशः एक मोटरसाइकिल मोहनिया तथा एक मोटरसाइकिल लंका से चुराने की बात बताई.
चन्दौली की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.