Saturday, October 26, 2024
HomeChandauli Newsसहकारी समिति के दर्जनों सचिवों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, यह है वजह

सहकारी समिति के दर्जनों सचिवों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, यह है वजह

चंदौली : उत्तर प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ , जनपद चंदौली के 3 दर्जन से अधिक सचिवों ने बुधवार को सामूहिक इस्तीफा दिया। इसकी खबर लगते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। एक साथ इतने सहकारी समिति के सचिवों के इस्तीफा देने का प्रकरण हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। आइए हम जानते हैं की क्यूँ व किन वजहों से क्षुब्ध होकर इतने सचिवों ने एक साथ सामूहिक इस्तीफा दिया है।

क्या कहना है सचिवों का

इस बारे में सचिवों का कहना है कि 11 सितंबर को चंदौली सभागार मे हुई बैठक में हमने अपनी समस्याओं, जैसे कर्मचारियों की कमी के कारण एक सचिव के पास 2,3 या 4 समितियों का चार्ज है। जिसके कारण कोरोना काल में कुछ सचिवों द्वारा पाश मशीन से बिक्री नहीं की गई। भुलवश या कठिनाई के चलते हुई इस गलती पर सचिवों पर उत्पीड़नात्मक कारवाई की जा रही है। हमारे अनुरोध के बाद भी उत्पीड़न की कारवाई रोकी नहीं गई बल्कि 13 सितंबर को बरहनी विकास खंड के कमहरीया सचिव पर एफआईआर भी दर्ज कर दिया गया।

इसके अलावा हमें कई वर्षों से वेतन भी नहीं मिल रहा है। अतः हम सभी सचिव इन बातों से क्षुब्ध होकर सामूहिक रूप से त्याग पत्र दे रहे हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह यादव, महामंत्री महेंद्र नाथ सिंह, दिनेश चंद्र उपाध्याय, हवलदार पाण्डेय, कैलाश पति यादव,राम भजन मौर्य, राकेश सिंह सहित दर्जनों सचिव उपस्थित रह कर अपना सामूहिक इस्तीफा दिया। जिला सहकारिता अधिकारी सोमी सिंह को सचिवों ने अपना इस्तीफा सौंपा।

संवाददाता : सत्य प्रकाश मिश्रा

चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News