DDN (मुगलसराय) : जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर है, आने वाले दिनों में चंधासी कोयला मंडी के आस – पास सड़क पर उडती धूल गंदगी से आमजन को राहत मिल सकती है. शुक्रवार को दीन दयाल नगर विधायक साधना सिंह ने विधानसभा सदन में चंधाशी के समीप ओवरब्रिज बनाये जाने की मांग की. सदन में अपनी मांग रखते हुए साधना सिंह ने कहा कि चंधासी ओवरब्रिज बनने से आम जनता को यातायात में काफी सहूलियत होगी.
डिप्टी CM केशव मौर्य को दिया चंधासी ओवरब्रिज का प्रस्ताव
विधानसभा सदन को संबोधित करते हुए साधना सिंह ने कहा कि “चंधासी कोयला मंडी एशिया की सबसे बड़ी मंडी है और उसके आस पास रहने वाले हजारों लोगों की रोजी रोटी इसी पर आधारित है। कोयला मंडी के कारण आम लोगों को यातायात में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है । कोयला मंडी के समीप ओवरब्रिज बनने से मेरे जनपद में आम लोगों को काफी मदद मिलेगी। इससे सबको फायदा होगा और हमारे जनपद चंदौली की गति बढ़ जाएगी।” साधना सिंह ने उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य को चंधाशी ओवरब्रिज की मांग को प्रस्ताव के रूप में दिया और उम्मीद जताई की जल्द ही चंधासी ओवरब्रिज कार्य की शुरुवात हो जाएगी।