कमालपुर : सरदार बल्लभ भाई पटेल के 143वीं जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. रविंद्रनाथ मेमोरियल ट्रस्ट, चौबेपुर वाराणसी द्वारा 31 अक्टूबर को आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के सैकड़ों युवाओं के भाग लेने की संभावना है. स्वामी शरण पीजी कॉलेज कमालपुर से शुरू होने वाले इस मैराथन प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले धावक को 51,000 रूपये का नगद इनाम दिया जायेगा वहीँ द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावक को क्रमशः 21 हजार व 11 हजार रूपये का नगद इनाम दिया जाएगा. यह पुरस्कार सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के हाथों दिया जाएगा.
मैराथन में 12 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने बताया कि 31 अक्टूबर दिन बुधवार को सुबह 8 बजे से प्रतियोगिता शुरू होगी. मैराथन की शुरुआत स्वामी शरण पी जी कॉलेज कमालपुर से धीना रेलवे क्रासिंग तक और फिर पुनः वापस स्वामी शरण पीजी कॉलेज तक आना होगा. जनपद के इच्छुक युवा स्वामी शरण पीजी कॉलेज के ग्राउंड में उपस्थित होकर इस मैराथन प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. मैराथन प्रतियोगिता में धावकों को कुल 12 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी. इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले युवाओं को क्रमशः 51 हजार, 21 हजार व 11 हजार रूपये नगद पुरस्कार स्वरुप दिए जायेंगे.
कार्यक्रम के तैयारी के बाबत रविवार को स्वामी शरण पीजी कालेज पर कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा किया गया। इस दौरान पूर्व जिपं सदस्य सुशील सिंह, दीना सिंह, मुन्ना सिंह, टप्पू सिंह, शिवजी वर्मा, छोटक सिंह, फेकू मौर्या, दिलीप सिंह, मोनू गुप्ता, छोटक सिंह व निशांत सिंह आदि लोग रहे।