चकिया : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का अपने स्वयंसेवकों के लिए एक माह का शैक्षणिक शिविर का आयोजन आज से चंदौली जनपद में किया जाएगा। 2020-21 के इस सत्र में, सर्वप्रथम आज 10 जनवरी को लतीफ़शाह से इस शिविर को आरंभ होगा। एक माह के शिविर के दौरान जनपद के अलग – अलग जगहों पर कुल 4 शिविर लगाए जाएंगे। जहां शिविर का प्रारंभ 10 जनवरी को लतीफ़शाह से होगा वहीं इसका समापन 10 फरवरी को मंगरौर गांव में होगा।
लतीफ़शाह में आज लगेगा आरएसएस का प्रथम शिविर
इस बारे में और जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि आरएसएस का प्रथम शिविर लतीफ़शाह में 10 जनवरी को प्रारंभ होगा। द्वितीय शिविर 17 जनवरी को मुहम्मदाबाद के शेरपुर में, तृतीय शिविर बैरा में 24 जनवरी को तथा अंत में 10 फरवरी को मंगरौर में आखिरी शिविर का आयोजन होगा। इसी के साथ शिविर का समापन हो जाएगा। सभी शिविर का समय सुबह 9 बजे से 5 बजे तक होगा।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।