CHANDAULI NEWS: महाशिवरात्रि पर चंदौली में रुट डायवर्ट किया गया है। यातायात पुलिस ने लोगों से सहयोग का अपील किया है। आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम हो, इसको ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न चौराहों तथा तिराहों से रुट डायवर्जन किया गया है। उक्त डायवर्जन प्लान आज रात 9 बजे से लागू हो जाएगा। यातायात पुलिस द्वारा लोगों से अपील किया गया है कि रुट डायवर्जन के नियमों का पालन करें। पुलिस तथा प्रशासन को यातायात व्यवस्था बनाये रखनें पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
रुट डायवर्जन प्लान
- बिहार की तरफ से एन0एच0-19 पचफेड़वा, आलमपुर हाईवे से होकर जो वाहन मुगलसराय पडाव होते हुए वाराणसी को जाना चाहते हैं, उनको पचफेडवा आलमपुर सर्विस लेन पर उतरने नहीं दिया जायेगा। वाहनों को सीधे हाइवे से वाराणसी भेजा जाएगा।
- गोधना चौराहा से जो मालवाहक/छोटे वाहन या बाहर की चारपहिया वाहन (यू0पी0 67 को छोड़कर) मुगलसराय पड़ाव होते हुए वाराणसी को जाना चाहते हैं, उन वाहनों को हाइवे एन0एच0-19 से वाराणसी भेजा जायेगा।
- गंजी प्रसाद (चकिया तिराहा) से छोटे मालवाहक वाहन जो मुगलसराय पड़ाव को जाना चाहते हैं, को चकिया तिराहा से गोधना हाईवे की तरफ भेजा जायेगा।
- एफ0सी0आई0/सनबीम तिराहा- मुगलसराय से जो वाहन पड़ाव की तरफ जाना चाहते हैं, को एफ0सी0आई0 तिराहे से डायवर्ट कर साहूपुरी से कटेसर होते हुए पीएसी तिराहे से हाईवे को होकर वाराणसी को जायेंगी।
- लंका मैदान रामनगर से 24 फरवरी रात 9 बजे से नो एंट्री नहीं खोली जायेगी।
- कोयला मण्डी में 24 फरवरी की रात 9 बजे से पड़ाव होते हुए कोई भी ट्रक नहीं आ पायेंगी। तथा कोयला मण्डी से 25 फरवरी रात 10 बजे से कोई भी ट्रक पड़ाव की तरफ रामनगर को नहीं जायेगी।
- हाइवे एन0एच0-19 सिंघीताली से सर्विस लेन होते हुए कटरीया अण्डरपास से जो बड़े वाहन लंका मैदान को जाती है, को प्रतिबंधित किया गया है। अब ये बड़े वाहन कटरीया अण्डरपास में प्रवेश कर सीधे आगे के अण्डरपास से होकर लंका मैदान को जायेंगे।
- कोयला मण्डी से लेकर पड़ाव तक के व्यापारियों कोयला आढतियों एवं ट्रान्सपोर्टरों से अपील की जाती है कि आप लोग अपनी ट्रकें मुख्य सड़क पर नहीं खडी करेंगे, उनकी पार्किंग सर्विस लेन व अपने कोयला गोदाम में करेंगे।