chandauli news : उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन , जिला सेवायोजन कार्यालय चंदौली एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंदौली के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत चंदौली जिले के समस्त ब्लॉक में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। आइए जानते हैं की किस ब्लॉक में कब और कहाँ रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
किस ब्लॉक में कब है रोजगार मेला ..
चंदौली में रोजगार मेला का प्रारंभ 21 दिसंबर को चकिया ब्लॉक से प्रारंभ होकर 11 जनवरी को नौगढ़ ब्लॉक में समापन होगा। इस दौरान जनपद के समस्त 9 ब्लॉकों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेले मे 20 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी तथा इसमें शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल से लेकर स्नातक (आईटीआई, डिप्लोमा, कौशल विकास) तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।
रोजगार मेले में भाग लेने के समस्त इच्छुक अभ्यर्थी, अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र, फ़ोटो एवं बायोडाटा के साथ समय प्रातः 10 बजे से आयोजन स्थल पर उपस्थित होकर पंजीकरण कराने के बाद भाग ले सकते हैं। सभी ब्लॉकों में रोजगार मेले के आयोजन का विवरण निम्नलिखित है।
हमारे खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A