चंदौली : जिला सेवायोजन कार्यालय चंदौली द्वारा आज 22 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन राजकीय आईटीआई कॉलेज रेवसा में किया गया था, जिसमें कुल 980 अभ्यर्थियों ने ऑफलाइन एवम ऑनलाइन के माध्यम से भाग लिया। इन अभ्यर्थियों के चयन के लिए कुल 15 कंपनियों के संबंधित प्रतिनिधियों द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया, जिनमें कुल 335 अभ्यर्थी सफल हुए और उन्हे रोजगार प्राप्त हुआ।
29 जनवरी को होगा अगला रोजगार मेला
29 जनवरी को अगले रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में और जानकारी देते हुए रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि आज 22 जनवरी को सफलतापूर्वक रोजगार मेले का आयोजन किया गया । आगामी रोजगार मेला 29 जनवरी को राजकीय आईटीआई कॉलेज में ही किया जाना प्रस्तावित है। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।