chandauli news : चहनिया ब्लॉक के टांडाकला गांव के टांडा मड़ई मजरें पर निवास करने वाले दर्जनों परिवार वालों के आवागमन के लिए रास्ता का निर्माण न होने से ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। रोड नहीं तो वोट नहीं लिखी तख्ती लेकर गांव वालों ने पूर्व प्रधान रामकिशुन सिंह के नेतृत्व में दर्जनों परिवारों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि मार्ग का निर्माण नहीं होता है तो आगामी लोकसभा चुनाव का हम लोग बहिष्कार करेंगे।
सांसद महेंद्र नाथ पांडे के आश्वासन के बाद भी नहीं बनी सड़क
गांव के पूर्व प्रधान रामकिशुन सिंह ने बताया की मार्ग के निर्माण के लिए मैंने जिले के वर्तमान सांसद व केन्द्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे के यहाँ 3 बार गुहार लगाया जिसके उपरांत तहसील स्तर की एक टीम गांव में आकर सड़क की नापी भी की लेकिन उसके बाद फिर कभी कुछ नहीं हुआ और मामला फिर ठंडे बस्ते में चला गया जिस वजह से आज भी ग्रामवासियों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। यहाँ के लोगों को रास्ता न होने से शव ले जाने में , किसी के बीमार होने पर या कोई आकस्मिक घटना घट जाने पर बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इस दौरान पूर्व प्रधान ने यह भी कहा की वर्तमान ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल भी इसी गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गए लेकिन उन्होंने भी ग्रामीणों के दर्द को नहीं समझा और समस्या ज्यों की त्यों बनी रही। विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थानीय विधायक व सांसद से बेहद नाराज दिखे और चेताया की यदि शीघ्र मार्ग निर्माण नहीं होता है तो लोकसभा चुनाव में हम वोट नहीं करेंगे।
हमारे खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल से जुड़ें – https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A