सकलडीहा : “जान दे देंगे पर जमीन नहीं देंगे, मारेंगे नहीं , मानेंगे नहीं. हम पर जितने चाहे हमले हों , हमारा हाथ नहीं उठेगा. हम एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे. बिना उचित मुआवजा लिए बिना किसान अपनी जमीन हरगिज नहीं देंगे.” उक्त बातें पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने रविवार को तारा जीवनपुर स्थित बुढिया माई मंदिर परिसर में आयोजित किसानों के महापंचायत में कहीं.
किसान विरोधी है भाजपा सरकार
रविवार को किसान महापंचायत के दौरान पूर्व सांसद भाजपा पर आक्रामक नजर आये. उन्होंने किसानों के महापंचायत को संबोधित करते हुए की वर्तमान भाजपा सरकार किसान विरोधी हो गयी है. सरकार किसानों की जमीन कम मुआवजे पर लेना चाह रही है. पूर्व सांसद ने कहा कि रिंग रोड निर्माण का यह क्षेत्र वाराणसी विकास प्राधिकरण के तहत आता है इसलिए यहाँ का मुआवजा भी वाराणसी के हिसाब से ही मिलना चाहिए.
जुमलों की पार्टी है भाजपा : प्रभुनारायण सिंह यादव
किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए विधायक प्रभु नारायण यादव ने भाजपा को जुमलों की पार्टी कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि जुमलों की पार्टी भाजपा केवल आश्वासन देना जानती है. भाजपा सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है . इस सरकार में किसान व मजदूर के हितों की बात करने वाला कोई नहीं है. सपा विधायक ने कहा कि किसानों के उचित मुआवजे की लड़ाई लड़ने के लिए सपा हेमशा आगे खड़ी रहेगी.