सदर : गुरुवार को खचाखच भरे लखनऊ के लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने चंदौली की 3 महिलाओं को रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया. बहादुरी व विकास के क्षेत्र में अदम्य साहस दिखाने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार हर साल रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित करती है. सरकार ने पुरस्कार स्वरुप इन्हें 1 लाख रूपये का चेक , अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र दिया .
रीमा सिंह, आभा सिंह व अर्चना चौहान को मिला रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार
रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार के लिए जिले की जिन 3 महिला ग्राम प्रधानों का चयन हुआ था उनमें सकलडीहा विकास खंड के बर्थरा कलां की महिला प्रधान आभा सिंह, चहनियाँ ब्लाक के मजिदहा ग्राम प्रधान रीमा सिंह व सदर ब्लाक की सीकरी ग्राम प्रधान अर्चना चौहान हैं. इन महिला प्रधानों ने अपने गाँव में महिलाओं से जुडी सभी सरकारी योजनाओं का क्रियान्वन करवाने के साथ ही गाँव की स्वच्छता व महिलाओं को खुले में शौच न करने के प्रति जागरूक किया.