चंदौली : देश व प्रदेश के अति पिछड़े जिले में शुमार चंदौली जिले के शराब के शौकीन लोग नव वर्ष के जश्न में इस कदर डूबे की मात्र एक दिन में जनपदवासियों द्वारा एक करोड़ रुपये से अधिक की शराब खरीदी गई। आबकारी विभाग चंदौली की माने तो नव वर्ष के दिन जिले में रिकार्ड 1.08 करोड़ रुपये की अंग्रेजी, देसी शराब व बीयर की बिक्री हुई। जिसमें 68.04 लाख की अंग्रेजी शराब, 33.28 लाख की देसी शराब तथा 7.50 लाख रुपये कीमत की बीयर की बिक्री हुई, जिससे आबकारी विभाग को मात्र एक दिन में लाखों का राजस्व प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़ें : दो दिनों में इतने करोड़ रूपये की शराब खरीद ली चंदौलीवासियों ने
एक जनवरी को बिकी 18 लाख शराब की बोतलें
आबकारी विभाग के आकड़ों के अनुसार, जिले में देसी शराब की 114 दूकानें, अंग्रेजी शराब की 76 दूकानें व बीयर शॉप की 61 दूकानें है। इन शराब की दूकानों द्वारा, एक जनवरी को जनपद में 18 लाख अंग्रेजी शराब की बोतलों की बिक्री हुई। इनके अलावा लगभग 41 लाख रुपये की देसी शराब व बीयर की बिक्री हुई, जोकि कोरोना काल में लंबे अंतराल के बाद खुले शराब की दूकानों की बिक्री के बाद दूसरा सर्वाधिक है। कोरोना काल में लंबे अंतराल के बाद जब शराब की दूकानें खुली थी तो चंदौलीवासियों ने एक दिन में रिकार्ड 2 करोड़ की शराब खरीदी थी जोकि एक दिन में अब तक का सर्वाधिक है।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।