CHANDAULI NEWS: चंदौली में होली के दिन एक नाबालिक मासूम लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले वांछित अभियुक्त सुभाष सोनकर को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस दौरान उसके पैर में गोली लगी है। इस दौरान उनके उसके पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है, जिसके जरिए वह कहीं भागने की फिराक में था।
मुठभेड़ के बाद जानकारी देते हुए सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने बताया कि होली के दिन अपने गांव की एक नाबालिक लड़की के साथ रेप करने वाले सुभाष सोनकर को नवहीं पुलिया के पास पुलिस के साथ हुयी मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के द्वारा की गयी कार्रवाई में सुभाष सोनकर के पैर में गोली लगी है, जिसे घायल होने के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
आपको बता दें कि होली के दिन नाबालिक मासूम के साथ रेप करने की घटना का पता जैसे ही परिजनों को लगा था, उन्होंने शनिवार को लीलापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास काफी देर तक नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और इसकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे थे। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाने में सफलता हासिल की। अभियुक्त को गिरफ्तार करने का आश्वासन देने वाली पुलिस अपनी बात पर खरी उतरी और उसे मुठभेड़ में पकड़ लिया है। पुलिस के द्वारा इसको पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गयी थी। इस मामले में कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ में धर दबोचा है।