मुगलसराय : चंदौली जिले के लिए अच्छी खबर है, अब जिले के उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए शीघ्र ही एक मंच मिलेगा. मंगलवार को सूर सरिता समिति की तरफ से आयोजित समर कैंप के समापन समारोह के दौरान सभा को संबोधित करते हुए नगर पालिका चेयरमैन संतोष खरवार ने इसकी घोषणा की. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान आगे कहा कि रंगालय निर्माण के लिए जमीन की तलाश जल्द से जल्द पूरी कर , रंगालय निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा.
सूर सरिता समिति के छात्र छात्राओं ने बिखेरा जलवा
इस से पूर्व सुर – सरिता संस्था की तरफ से आयोजित समर कैंप में छात्र – छात्राओं ने अपने रंगारंग कार्यक्रम से दर्शकों का मन – मोह लिया. संस्था की तरफ से आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किये.
इस अवसर पर सिंगर अशोक सिद्धार्थ केशरवानी, राजकुमार जायसवाल, राहुल जायसवाल, संतोष केशरी, सौरभ केशरवानी, आकाश पाण्डेय , सुरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे.