https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Wednesday, January 29, 2025
HomeChandauli Newsजंक्शन का नाम बदलने के बहाने करोड़ों रूपये पानी की तरह बहाए...

जंक्शन का नाम बदलने के बहाने करोड़ों रूपये पानी की तरह बहाए जा रहे हैं : रामकिशुन

PDDU नगर : “मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन करना भाजपा सरकार का तानाशाही रवैया है. मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलने के बहाने करोड़ों रूपये पानी की तरह बहाए जा रहे हैं. हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे. वर्तमान भाजपा सरकार आज तक सिर्फ पुराने विकास कार्यों का ही फीता काटती आ रही है. वर्तमान मुख्यमंत्री कुछ माह पूर्व चंदौली आये तो सार्वजनिक मंच से चंदौली में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की लेकिन आज तक कुछ नहीं हो सका.” उक्त बाते चंदौली के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं.

मुगलसराय जंक्शन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर रखते

पत्रकार वार्ता में पूर्व सांसद ने कहा कि अगर जंक्शन का नाम बदलना ही था तो देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के नाम पर रखते, मुगलसराय शास्त्री जी की जन्मस्थली है. देश के वर्तमान प्रधानमंत्री तो अपने भाषणों में शास्त्री जी का खूब नाम लेते हैं. पूर्व सांसद ने कहा कि चंदौली के समग्र विकास के लिए पूर्व मुख्यमंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी ने किसानों के लिए नहरों का जाल, बाधों का निर्माण, लिफ्ट कैनाल सहित कई कार्य किये. वहीँ भाजपा सरकार के कई मुख्यमंत्री मुगलसराय में आये, कई घोषणाये की गयी लेकिन उसे लागू नहीं कर सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News