चहनियां : जनपद में आये दिन ग्रामीणों की शिकायत पर जब जिलाधिकारी द्वारा जवाब मांगा जा रहा है तो प्रधानों के पास अपने कार्यकाल के हिसाब – किताब का कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है. जिस पर जिलाधिकारी द्वारा प्रधानों पर कारवाई करने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी चंदौली नवनीत सिंह चहल ने चहनियां ब्लाक के रमौली गांव के प्रधान के वित्तीय अधिकार को सीज कर दिया.
चहनियां ब्लाक के रमौली प्रधान पर लगे हैं ये आरोप
रमौली निवासी राधेश्याम मौर्य ने जिलाधिकारी के पास प्रधान हसीन खान की लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि गांव में नाली निर्माण, स्ट्रीट लाइट में अनियमितता करने की बात कही. जिस पर जिलाधिकारी ने दो सदस्यीय अधिकारीयों की टीम ( उपायुक्त स्वतः रोजगार , एम् पी चौबे व लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आर पी सिंह ) जांच के लिए गांव में भेजी जिस पर अधिकारीयों ने जांच में शिकायत को सही पाया इसके अलावा मार्ग निर्माण में भी अनियमितता की बात सामने आई.
जांच की रिपोर्ट मिलने के बाद, जिलाधिकारी ने रमौली ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार को सीज करते हुए गांव में विकास कार्यों को चलाने के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है. वहीँ अनियमितता में शामिल ग्राम पंचायत अधिकारी ज्ञानेंद्र बिन्द और ग्राम विकास अधिकारी शशि मोहन प्रसाद के खिलाफ भी जांच के आदेश दे दिए गये हैं.
चन्दौली ज़िले की ताजातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.