चकिया : चंदौली जिले की 2 तहसीलों में नए उप जिलाधिकारी कमान संभालेंगे. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि चकिया तहसील में तैनात उप जिलाधिकारी राम सजीवन मौर्य का स्थानान्तरण कर दिया गया है. राम सजीवन मौर्य को नौगढ़ तहसील का नया उप जिलाधिकारी बनाया गया है. विदित हो कि उपजिलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह के सकलडीहा तहसील में स्थानांतरित होने के बाद नौगढ़ तहसील में उपजिलाधिकारी की कुर्सी खाली चल रही थी.
राम सजीवन मौर्य को नौगढ़ तो दीप्ति देव यादव को चकिया
चकिया के उप जिलाधिकारी राम सजीवन मौर्य की जगह अब दीप्ति देव यादव चकिया तहसील के नए उप जिलाधिकारी होंगे. दीप्ति देव यादव कुछ समय पूर्व मुगलसराय तहसील में उप जिलाधिकारी पद पर कार्यरत थे. इस स्थानान्तरण में खास बात यह रही की दोनों ही उप जिलाधिकारी जिले में कार्यरत हैं/रह चुके हैं. इस से यह उम्मीद जताई जा रही है की दोनों उप जिलाधिकारियों को जिले की परिस्थितियों से सामंजस्य स्थापित करने में आसानी होगी और वे अपने कार्य को प्रभावी ढंग से कर सकेंगे.