चहनियां : जिले के मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड अम्बेसडर और पूर्व में दो बार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कृत राकेश यादव रौशन को कल प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में जश्न-ए- अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम पुलवामा के शहीदों को समर्पित होगा.
कई अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं राकेश रौशन
मारुफपुर के एक मध्यम परिवार में जन्मे राकेश रौशन जनपद के युवाओं के लिए एक मिशाल है. सीमित संसाधनों में रौशन ने बीएचयू से पत्रकारिता करने के बाद, पत्रकारिता के साथ – साथ समाजसेवा में नित नयी उचाईयों को छूते रहे हैं. इससे पूर्व भी राकेश ने कई बार, कई सम्मानित अवार्ड पाकर जनपद का नाम पुरे प्रदेश में रौशन किया है, जिसमे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दो बार सम्मानित किया जाना प्रमुख हैं.
अपने इस नयी उपलब्धि के बारे में Chandauli Times से दूरभाष वार्ता में श्री रौशन ने बताया की जश्ने अवार्ड, सूर्या इवेंट्स एंड फ़िल्म प्रोडक्शन द्वारा गोमती नगर स्थित बुद्धा इंटरनेशनल रिसर्च ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सुधाकर त्रिपाठी जी होंगे, जबकि कार्यक्रम की संयोजक सुप्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री नीलोफर खान हैं।