सैयदराजा : चंदौली जनपद में आकाशीय बिजली का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस वर्षा ऋतु में आकाशीय बिजली से चंदौली जनपद में एक दर्जन से अधिक मौत हो चूकी है। इसी क्रम में सोमवार शाम हुई मूसलाधार बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली से एक और व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।
परेवा गांव निवासी राजेन्द्र यादव की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, परेवा गांव निवासी राजेन्द्र यादव (55 वर्ष) सोमवार की शाम को गांव के सिवान में अपने भैंसों को चरा रहे थे। इसी दौरान गरज – चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी तथा बारिश के दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। पता चलने पर आनन – फानन में परिजन राजेन्द्र को अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को फॉलो करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।