chandauli news : भारत जोड़ों न्याय यात्रा लेकर पूरे देश के दौरे पर निकले राहुल गांधी का काफिला 16 फरवरी को चंदौली पहुंचेगा । बताया जा रहा है की दिन में लगभग 2 बजे काफिला बिहार की सीमा से नौबतपुर में प्रवेश करेगा । लोकसभा के मद्देनजर चंदौली जनपद में अपनी जमीन तलाश रही कांग्रेस के लिए यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा और इसके लिए कई दिन पूर्व से ही कांग्रेस के प्रदेश और देश स्तरीय नेता तैयारियों में जुटे हुए हैं ।
सैयदराजा व पड़ाव पर रुकेंगे राहुल गांधी
नौबतपुर से उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने के बाद काफिला सैयदराजा पहुंचेगा जहां राहुल गांधी नेशनल इन्टर कॉलेज से जनसम्पर्क करते हुए शहीद स्मारक पर आएंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे । इसके बाद राहुल गांधी का काफिला पड़ाव पर रुकेगा जहां वह जनसम्पर्क करने के पश्चात, अवधूत भगवान राम आश्रम पड़ाव पर अपने काफिले के साथ रात्रि विश्राम करेंगे तत्पश्चात 17 फरवरी को बनारस में प्रवेश करेंगे और वहाँ विशाल जनसम्पर्क करेंगे ।
कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के देश और प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ नेता जी – जान से लगे हुए हैं और आए दिन बैठक कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं ।
हमारे खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल से जुड़ें – https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A