सदर : पूर्वांचल राज्य के लिए लम्बे समय से संघर्षरत पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल हरवंश पटेल पूर्वांचली के नेतृत्व में शुक्रवार को राज्यपाल राम नाइक से मिला. पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वांचल को एक अलग राज्य बनाने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से ज्ञापन को राष्ट्रपति को प्रेषित करने का निवेदन किया.
किसी भी सरकार ने नहीं किया पूर्वांचल का विकास : पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा
राज्यपाल को पूर्वांचल राज्य के लिए ज्ञापन देने के बाद पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवंश पटेल ने कहा कि आजादी के बाद से आज तक कोई भी सरकार पूर्वांचल के विकास के लिए गंभीर नहीं दिखी है. जिस वजह से आज तक पूर्वांचल पिछड़ा हुआ है. वहीँ पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के संरक्षक चंद्रभूषण मिश्र ने कहा कि पूर्वांचल का समग्र विकास तब तक नही हो सकता जब तक कि पूर्वांचल एक अलग राज्य न घोषित हो. प्रतिनिधिमंडल में सीमा सिंह , पवन कुमार सिंह, शिवप्रकाश चौबे आदि रहे.